Best Attitude Shayari in Hindi for Boys and Girls

हमारी दुनिया में, Attitude हमारी व्यक्तिगत शैली की तरह है जो हमें अद्वितीय बनाता है। और उस दृष्टिकोण को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका “Shayari” है।

चाहे आप लड़का हो या लड़की, शायरी आपको अपनी भावनाओं और विचारों को बहुत अच्छे तरीकेसे से साझा करने देती है। यह बिना रुको अपने मन को बात कहने जैसा है, और लोग वास्तव में आप जो कह रहे हैं उससे जुड़ सकते हैं।

इस ब्लॉग में, हम एटीट्यूड शायरी के बारे में बात करेंगे और यह इतनी अद्भुत क्यों है। हम विभिन्न प्रकार की शायरी में उतरेंगे जो हमारे दृष्टिकोण को दर्शाती हैं और हमें कैसा महसूस कराती हैं। तो चलिये जानते है कुछ Attitude Shayari जो हमारे व्यक्तिगत विचार व्यक्त करने में हमारी मदत करेगी।

2 Line Attitude ShayariDosti Attitude Shayari
Attitude Shayari in EnglishLove Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi

आत्मविश्वासी और अटल महसूस कर रहे हैं? फिर “एटीट्यूड शायरी इन हिंदी” की दुनिया में उतरें! ये सशक्त कविताएँ आत्म-विश्वास, लचीलेपन और अपने रास्ते पर चलने का सार दर्शाती हैं। उन पंक्तियों के लिए तैयार हो जाइए जो आपको उत्साहित करेंगी और एक अमिट छाप छोड़ेंगी।

Attitude Shayari
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से।
Attitude Shayari
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो।
बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे।
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो।
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं।
गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो।
माँ ने कहा था कभी किसीका 💔 दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा। 😎
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने 😀 की बात कर रहे हैं।
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेता हूं,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देता हूं।
हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही।
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते।
गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही।
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” मे।
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं। 😎
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी।
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता। 😏
सबसे बड़ा नादान वही, जो समझे नादान हमें,
कौन है कितने पानी में सबकी है पहचान मुझे।
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है।
मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।

Boys Attitude Shayari in Hindi

कमर कस लो लड़कों! क्या आप ऐसी शायरियाँ खोज रहे हैं जिनमें आत्मविश्वास और स्वैग झलकता हो? यहां “बॉयज़ एटीट्यूड शायरी इन हिंदी” के लिए आपकी वन-स्टॉप शॉप है। आत्म-विश्वास, दृढ़ संकल्प और विद्रोह के स्पर्श की बात करने वाले इन शक्तिशाली छंदों के साथ अपने भीतर की आग को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए। इन प्रभावशाली शायरियों से दुनिया को बताएं कि आप कौन हैं और आप क्या चाहते हैं!

शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।
Attitude Shayari for Boys
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।
जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।
संस्कारों ने झुकना सिखाया है, 
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे।
मैं माफ़ कर देता हूँ पर भूलता नही हूँ।
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
खुदा सलामत रखे उन आँखो को जिन में हम काँटो की तरह चुभते हैं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।
ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ।
Attitude Shayari for Male
शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं।
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।
जी भर गया है तो बता दो हमें,
इनकार पसंद है इंतजार नहीं।

Attitude Shayari for Girls in Hindi

आग लगाओ! यहां आपकी “लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी हिंदी में” की खुराक है। ये शायरियां सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हैं, ये उस ताकत, साहस और आत्मविश्वास का जश्न मनाती हैं जो एक आधुनिक लड़की को परिभाषित करती है। तो, इन शक्तिशाली शब्दों के साथ अपने अंदर की बॉस महिला को बाहर लाने के लिए तैयार हो जाइए!

दिखती हूं Sweet, Innocent and Swami Type की,
But Actual में हूं, मै बहुत बड़े हरामी Type की।
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।
Attitude तो अपना भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया उसे भुला दिया, फिर
एक ही शब्द याद रहता है Who are U.
जो सोच लिया वही करती हूं,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं।
घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती।
जितनी इज्जत करती हूं, उतनी उतार भी सकती हूं, इसलिए
कायदे में रहो.. फायदे में रहोगे।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।
Attitude Shayari for Girl
मै दिल❤️ नही तोड़ती💔 सीधा, 😌
मुँह तोड़ देती हूँ।👊🏻😂
Attitude Shayari for Girls
जहर हूं परखने की, कोशिश मत करना। 😌🖕🏻
क्या फर्क पड़ता है असल में कैसे हैं हम,
जिसने जैसी सोच बना ली उसके लिए वैसे हैं हम।

यह स्पष्ट है कि शायरी व्यक्त करने का एक शक्तिशाली तरीका है ये बताता है की कि हम कौन हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप लड़का हैं या लड़की – शायरी हम सभी को अपने विचारों और भावनाओं को एक अनोखे और सुंदर तरीके से साझा करने का एक तरीका देती है।

हम यह लेख ख़तम करने जा रहे है , आइए Attitude शायरी के सबक को याद रखें: बहादुर होना, खुद के प्रति सच्चा होना, और हमेशा अपनी विशिष्टता को स्वीकार करना। आइए अपने Attitude को व्यक्त करने और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए शब्दों की शक्ति का उपयोग करते रहें।