Attitude Shayari की दुनिया में आपका स्वागत है जहा सिर्फ दो लाइन्स भी बहोत कुछ कह जाती है। यह २ लाइन मानसिकता को दर्शाती है हमारे जीने का तरीका दर्शाती है। हम इस लेख में कई प्रकार की २ लाइन्स की Best Attitude Shayari देखेंगे।
2 Lines Attitude Shayari

इज़्जत दो इज्जत लो,
नवाब होगे तुम अपने घर में।
फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है।
सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
मुझे समझने के लिए आपका,
समझदार होना जरूरी है।
खामोश रहने वाला हर इंसान,
डरपोक नही होता।
पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नही किया करते।
खेल ख़ामोशी का है,
खतरनाक तो होगा ही।
शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो,
अंजाम अच्छा नहीं होता।
मुझे औकात सबकी पता है,
आप भौंक के मत बताओ।
तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।
वक़्त तुम्हारा है उड़ लो,
हमारा आने दो उड़ा देंगे।
बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया।
शांत बैठने का वक़्त ख़तम हो गया,
अब बारी है दहाड़ने की।
हम यह Attitude Shayari का लेख यही समाप्त करते है शब्द बहोत शक्तिशाली होते है २ लाइन शायरी हमें मजबूत बने रहने, आत्मविश्वासी बनने और चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित करती है। हमें आशा है की आपको खुदको व्यक्त करने के लिये बहोत सी शायरी मिल गयी है।